Krushi Sanjivani
Product Details
कृषि संजीवनी कृषि संजीवनी यह उत्तम रीसर्व आधारीत उत्पाद है, इसमें हघुमीक एसिड, फोलीक एसिड, सी. चीडस, सीलीकोन और प्रोटीन का सही मिश्रण है, इसी के साथ केल्शीयम, मेग्नेशीयम, सल्फर, का मिश्रण है किशान फसल उगाने के लीये सामान्यतः नाईट्रोजन फोस्फरस तथा पोटेशियम का उपयोग करते है, कैल्शियम एवं सल्फर का उपयोग नहीं करते है। जिससे कैल्शियम एंव सल्फर की कमी की समस्या धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर रही है, उनकी कमी सधन खेती वाली भूमि, हल्की भूमि में अधिक होती है। कैल्श्यिम एवं सल्फर संतुलित पोषक तत्यो प्रबंधन के मुख्य अवयवकों में से है जिनकी पूर्ति अनेक खोत हे इनमें से कृषी संजीवनी एक महत्वपूर्ण उर्वरक है। रासायनिक रुप से केल्शियम, मेग्वेसीषम, सल्फेट है, जिसमें २३.३ प्रतिशन केरिकायम एवं १८.६ प्रतिशत सल्फर होता है जब यह पानीमें घुलता है तो कैल्श्यिम एवं सल्फर आर्यन प्रदान करता है तुलनात्मक रुप से कुछ अधिक धनात्मक होने के कारण कोल्शियम के आर्यन मुद्रा में सोडीयम के आयनों को हटाकर उनका स्थान ग्रहण कर लेते हैं. आर्यनों का मटियार कों पर यह परिवर्तन मुद्रा की रासायनिक एंव भौतिक अवस्था में सुधार कर देता है तथा मृदा फसलोत्पादन के लिए उपयुक्त हो जाती है। साथ ही भुमि में सुक्ष्म पोषक तत्वों का अनुपान बनाने में सहायक है। इस में सभी ग्रोथ प्रमोटर होनेकी वजह से फसल खुशीहाल रहेती है